झांसी। जनपद के नवाबाद थाना क्षेत्र के पिछोर स्थित शिक्षक कालोनी निवासी सुमित मिश्रा आज परिवार सहित किसी काम से मकान का ताला लगाकर बाहर गये थे। तभी बदमाशों ने सूने मकान का फायदा उठाया और मकान का ताला तोड़कर अन्दर दाखिल हो गये। बदमाशों ने कमरे में रखी अलमारी आदि का भी ताला तोड़ा और लाकर में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गये। जब सुमित घर वापस लौटा, तब उसे चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद सुमित ने थाने जाकर पुलिस को लिखित शिकायत पुलिस को दी।