• हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर का सीएमओ द्वारा निरीक्षण
    झांसी। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत स्वास्थ्य उपकेन्द्रों के सुदृढ़ीकरण हेतु शासन के दिशा निर्देशानुसार जनपद झाँसी के विकास खण्ड बड़ागांव के समस्त 30 स्वास्थ्य उपकेन्द्रों को आरोग्य केन्द्रों के रूप में उच्चीकृत किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुशील प्रकाश एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एन0के0 जैन व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ0 विजयश्री शुक्ला द्वारा विकास खण्ड बड़ागांव केआरोग्य केन्द्रों के माध्यम से जनमानस को उपलब्ध करायी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता जांचने के उद्देश्य से निरीक्षण किया गया।
    आरोग्य केन्द्र दिगारा के निरीक्षण में कम्युनिटी हेल्थ ऑफ ीसर देवेन्द्र कुमार व एएनएम सिया दुबे उपस्थित मिले। आरोग्य केन्द्र पर सीएचओ द्वारा 30 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 410 महिला व पुरूषों का एनरोलमेन्ट करते हुये 350 की स्क्रीनिंग का कार्य किया गया है। तत्पश्चात आरोग्य केन्द्र बराटा एवं पारीछा थर्मल का निरीक्षण किया गया, उक्त दोनो आरोग्य केन्द्रों में ताला बन्द पाया गया एवं आरोग्य केन्द्र पर कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर एवं एएनएम अनुपस्थित पाये गये। सीएमओ द्वारा आरोग्य केन्द्र पारीछा का भी निरीक्षण किया गया जहां कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर श्री सोनवीर सिंह व एएनएम रानी शुक्ला उपस्थित मिले। आरोग्य केन्द्र पर सी0एच0ओ0 द्वारा 30 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 391 महिला व पुरूषों का एनरोलमेन्ट करते हुये 102 की स्क्रीनिंग का कार्य किया गया है, तथा क्षेत्र के 07 मधुमेह व उच्च रक्तचाप से ग्रसित मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांव चिकित्सा उपचार हेतु सन्दर्भित किया गया है। सीएमओ द्वारा अनुपस्थित कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर व एएनएम का आज का वेतन काटते हुये स्पष्टीकरण देने के निर्देश अधीक्षक बड़ागांव को दिये गये।