झांसी स्टेशन पर संरक्षा संवाद में प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने की सहभागिता

झांसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी जे. सी. एस. बोरा द्वारा निरीक्षण के दौरान ड्राइवर-गार्ड लॉबी में लोको पायलट व गार्ड से संवाद करते हुए उन्हें अपनी ड्यूटी के दौरान संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की अपील की तथा समयबद्ध परिचालन एवं संरक्षित रेल संचालन के महत्व को रेखांकित किया।

संवाद सत्र के दौरान संरक्षा से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की गई। उपस्थित लोको पायलटों, गार्डों एवं अन्य रनिंग स्टाफ को रेलवे संरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने तथा दैनिक कार्यों में सजगता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी/झाँसी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

इसी क्रम में मंडल में चल रहे संरक्षा मोबाइल वीडियो वैन अभियान के अंतर्गत 10 जुलाई को संरक्षा सलाहकार एस.के अग्रवाल / सी-एंड डब्ल्यू द्वारा बसई-तालबेट खंड में संरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया l जिसमें समपार फाटक संख्या 351-T , उच्च प्राथमिक विद्यालय लखनपुर , लखनपूरा गांव ,में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान आम जनमानस को रेल यात्रा में सुरक्षा से जुड़ी सावधानियों के बारे में ऑडियो-विजुअल सिस्टम के माध्यम से जानकारी दी गई।