आरपीएफ ने नशे में युवक को कार सहित पकड़ कर सिखाया सबक
ग्वालियर। पत्नी छोड़ कर क्या चली गई की गमगीन पति ने गुस्से में ऐसा कारनामा कर दिखाया कि सभी आश्चर्यचकित रह गए। पत्नी के चले जाने से नाराज़ पति शराब के नशे में अपनी कार को ग्वालियर स्टेशन के प्लेटफार्म पर दौड़ाने लगा तो आरपीएफ ने दबोच कर उसका नशा हिरन कर दिया।
दरअसल 10 जुलाई को लगभग 03.00 बजे उप निरीक्षक रविंद्र सिंह राजावत, प्र. शिवसिंह यादव, आ. शकील खान, आ. राकेश शर्मा के साथ ग्वालियर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर गश्त कर रहे थे कि देखा एक सफेद रंग की कार झांसी छोर से आगरा छोर की तरफ प्लेटफार्म पर चली आ रही है।
यह देख कर आरपीएफ टीम आश्चर्य चकित रह गयी। टीम ने कार को तुरंत रोका गया व कार चालक से पूछताछ की गई जिसने बताया कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई है जिससे नाराज होकर उसने शराब पी तथा अपनी कार लेकर प्लेटफार्म पर आ गया। आरोपी चालक को रेलवे अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया तथा वाहन टोयोटा ग्लांज़ा को जब्त किया गया।
आरपीएफ ने आरोपी चालक का जिला चिकित्सालय में चिकित्सीय परीक्षण करवाया गया जिसमें आरोपी के नशे में होने की पुष्टि हुई। आरोपी चालक नितिन राठौड़ ( 34 वर्ष) निवासी आदित्यपुरम थाना महाराजपुर जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश के विरुद्ध रेलवे अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया।












