झांसी। उत्तर मध्य रेल झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर खानपान स्टाल (केटरिंग स्टाल, रेल आहार) का पूर्व सांसद डा चंद्रपाल सिंह यादव ने उद्घाटन किया और संचालकों को शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर डा चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा यात्रियों को मानक के अनुरूप, बेहतर खान-पान सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में यह स्टाल मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि यह खान-पान स्टाल न केवल यात्रियों को चाय, कोल्ड ड्रिंक, भोजन आदि उपलब्ध कराएगा, बल्कि इससे स्टेशन पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

इस अवसर पर शिवा यादव, संग्राम यादव, पवन दीक्षित, पवन खटीक, विजय तिवारी, राहुल तिवारी, मानसिंह यादव, वंटी साहू आदि बड़ी संख्या में शुभचिंतक, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।