झांसी। मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में आज झाँसी मंडल में संरक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को “संरक्षा पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।

यह पुरस्कार उन कर्मचारियों को प्रदान किए गए जिन्होंने असामान्य परिस्थितियों में सतर्कता और तत्परता का परिचय देते हुए संभावित रेल दुर्घटनाओं को टालने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन कर्मचारियों की सेवा भावना, सजगता एवं कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए प्रत्येक को ₹1000/- की नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

पुरस्कृत कर्मचारियों की सूची इस प्रकार है:

1. श्री राकेश कुमार अहिरवार, ट्रैकमैन – यूनिट 24 / झाँसी
2. श्री राम किशोर मीना, स्टेशन प्रबंधक – सिकरोंदा
3. श्री नीरज सतनाम, उप स्टेशन प्रबंधक – जखोरा
4. श्री सुनील कुमार, ट्रैक मेंटेनर – घाटमपुर
5. श्री राहुल कुमार, ट्रैकमैन – घाटमपुर
6. श्री अशोक कुमार मीना, मुख्य लोको निरीक्षक – ग्वालियर
7. श्री संदीप श्रीवास्तव, लोको पायलट (पैसेंजर) – ग्वालियर
8. श्री उत्तम सिंह नरेलिया, सहायक लोको पायलट – ग्वालियर
9. श्री छविलाल, ट्रैकमैन – मुहासा
10. श्री मंटू, ट्रैकमैन – मुहासा
11. श्री विवेक कुमार, ट्रैकमैन – धौर्रा
12. श्री रामवरन मीना, ट्रैकमैन – मुहासा
13. श्री विकास कुमार, ट्रैकमैन – झाँसी
14. श्री आशीष कुमार यादव, कांटेवाला – शिवरामपुर

इन सभी कर्मचारियों ने अपने कर्तव्य क्षेत्र में जिस सजगता, निष्ठा और कर्मठता का प्रदर्शन किया है, वह अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत है। मंडल रेल प्रशासन सभी सम्मानित कर्मचारियों को हार्दिक बधाई देता है एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।