झांसी। दलित युवक को सोने की चैन स्नेचिंग के आरोप में घर से पकड़ कर थाने में बंद कर डरा धमका कर पच्चीस हजार रुपए लेने के आरोप में दायर किए गए परिवाद को एससी एसटी कोर्ट ने दर्ज कर सभी आरोपियों को तलब किया है।

थाना प्रेम नगर महाबीरन नगरा निवासी प्रदीप माहौर ने एससी एसटी कोर्ट में दर्ज कराए गए परिवाद में बताया की 18/19 अगस्त 2018 की रात तत्कालीन प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक हरि श्याम सिंह तत्कालीन पुलिया नंबर नौ चौकी प्रभारी उप निरीक्षक बृजेंद्र सिंह, सिपाही राजकुमार उसके घर पहुंचे और उसके पुत्र को नगरा हाट के मैदान में एक महिला के साथ हुई सोने की चैन स्नेचिंग करने के आरोप में घर से उठा कर अपने साथ थाने ले गए। बाद में उसकी मां से 25000 रूपया लेकर पुत्र को अगले दिन थाना से छोड़ा। इस दौरान पुलिस ने उसे व परिवार को तरह तरह की यातनाएं दी और उत्पीड़न किया।

एससी एसटी कोर्ट ने आज परिवाद सुनने और गवाहों के बयानों के आधार दर्ज कर सभी आरोपित किए गए इंस्पेक्टर दरोगा ओर सिपाही को तलब किया है।