झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है की गाड़ी संख्या 51813/51814 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – लखनऊ पैसेंजर, जो की पूर्व में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से लखनऊ के मध्य रद्द होना अधिसूचित की गयी थी, उक्त गाडी को शॉर्ट टर्मिनेशन के साथ रिस्टोर किया जा रहा है जिसका विवरण निम्न अनुसार है।
1. गाड़ी संख्या 51813 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी लखनऊ पैसेंजर दिनांक 29.07.2025 से 02.08. 2025 तक, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से गोविंदपुरी के मध्य संचालित की जाएगी, यह गाडी गोविंदपुरी स्टेशन पर शोर्ट टर्मिनेट होगी तथा समय 9:40 बजे गोविंदपुरी स्टेशन पहुचेगी I
2. गाड़ी संख्या 51814 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पैसेंजर, दिनांक 29.07.2025 से 02.08. 2025 तक शोर्ट ओरिजनेट होकर गोविंदपुरी से 19:10 बजे प्रस्थान करेगी तथा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी तक चलाई जाएगी I
इस प्रकार गाड़ी संख्या 51813 / 51814 गोविंदपुरी-लखनऊ-गोविंदपुरी के मध्य उक्त अवधि में निरस्त रहेगी I