DRM ने यात्रियों से लिया स्वच्छता संबंधी फीडबैक
झांसी। स्वतंत्रता दिवस समारोह (IDC-2025) के अंतर्गत झाँसी मंडल में स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता फैलाने हेतु एक भव्य स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा किया गया। यह रैली झाँसी के चित्रा चौराहा से प्रारंभ होकर वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर सम्पन्न हुई। रैली के माध्यम से आम नागरिकों और यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
रैली के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगणों द्वारा स्टेशन परिसर में श्रमदान किया गया। इस अवसर पर सभी ने स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों से स्वच्छता संबंधी फीडबैक भी लिया गया, जिससे यात्रियों की राय के अनुसार स्वच्छता व्यवस्था में और सुधार किया जा सके।
झाँसी मंडल रेलवे स्वच्छता के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है और इस तरह के आयोजनों के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता में सहभागिता हेतु प्रेरित कर रहा है। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक/ झाँसी प्रेम प्रकाश शर्मा, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ महेन्द्र सिंह यादव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता ओ एंड एफ गौरव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जे.संजय कुमार, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर नरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन, स्टेशन डायरेक्टर सीमा तिवारी सहित, रेलवे सुरक्षा बल की टीम, झाँसी मंडल के स्काउट्स एंड गाइड, अधिकारीगण और कर्मचारियों ने भाग लिया। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत साफ सफाई अभियान निरंतर चलाया जा रहा है।