झांसी। 07 जुलाई 2025 को मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी–भीमसेन खंड एवं भीमसेन–चित्रकूट धाम कर्वी का रियर विंडो निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खंड में आने वाले स्टेशनों एवं समपार फाटकों का भी गहन एवं विस्तृत निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा भीमसेन, घाटमपुर, भरुआ सुमेरपुर एवं रगौल रेलवे स्टेशनों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने स्टेशन परिसरों, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन पैनल रूम, प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय तथा यात्री सुविधाओं का मानकों के अनुरूप मूल्यांकन किया। इसके अतिरिक्त स्टेशनों की स्वच्छता, जल निकासी व्यवस्था एवं अन्य नागरिक सुविधाओं की भी गहनता से समीक्षा की गई।
इसके उपरांत बांदा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया, जहां मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन परिसर, यात्री प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया, गार्ड एवं ड्राइवर लॉबी आदि का निरीक्षण किया और सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को प्रदान किए।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री सिन्हा ने चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर, सर्कुलेटिंग एरिया, हाल ही में निर्मित वीआईपी रूम, हॉलिडे होम एवं स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया।
इसके साथ ही जिन स्टेशनों पर निर्माण कार्य प्रगति पर है, वहाँ मंडल रेल प्रबंधक ने कार्यस्थलों का अवलोकन करते हुए निर्माण की गुणवत्ता, कार्य की प्रगति एवं सुरक्षा मानकों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल अभियंता (पूर्व) आयुष श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जे .संजय कुमार, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर अशोक प्रिय गौतम, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण, उप मुख्य अभियंता (निर्माण) शोभनाथ, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता नरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नीरज भटनागर ,वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता/ब्रांच लाइन सुश्री रश्मि गौतम , मंडल परिचालन प्रबंधक उर्वशी जी सहित अन्य निरीक्षक एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।