झांसी। भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है। इस दौर में ट्रेन के वातानुकूलित कोच का यदि एसी खराब हो जाए तो उसमें बैठ कर यात्रा करना नरक के समान होता है। स्थिति यह है कि मेण्टीनेंस के अभाव में आए दिन ट्रेनों के कोचों के एसी खराब होने से यात्री परेशान हैं। यह सिलसिला थमने का नान नहीं ले रहा है। आज 11058 अमृतसर-मुम्बई सीएसटी एक्सप्रेस के बी-1 कोच का एसी खराब होने पर यात्रियों ने दिल्ली से लेकर भोपाल तक हंगामा कर कई बार चेन पुलिंग की।
दरअसल, अमृतसर से चल कर मुम्बई सीएसटी जा रही 11058 अमृतसर-मुम्बई सीएसटी एक्सप्रेस के बी-1 कोच का एसी दिल्ली से ही खराब था। यात्रियों द्वारा इसकी शिकायत की गयी तो उन्हें आगरा में एसी ठी कराने का आश्वासन दिया गया, किन्तु आगरा क्या ग्वालियर, झांसी में भी एसी ठीक नहीं हो सका, सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा जबकि हर स्टेशन पर यात्रियों ने चेन पुलिंग कर विरोध दर्ज कराया। इसके बाद त्रस्त यात्रियों ने भोपाल स्टेशन पर गाड़ी को बढऩे ही नहीं दिया गया। इसके कारण करीब 1 घंटे भोपाल स्टेशन पर खड़ी रही अमृतसर एक्सप्रेस। सूचना मिलने पर एडीआरएम आरएस राजपूत अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए और यात्रियों से वार्ता की। यात्रियों ने आरोप लगाया कि एसी अमृतसर स्टेशन से ही बंद थे और थोड़ी देर चलने के बाद बंद हो जाते हैं। दिल्ली सहित अन्य स्टेशनों पर इसकी शिकायत की गयी पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इस दौरान मैकेनिक द्वारा एसी को ठीक किया गया तब ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सकी।