- ट्रेन ट्रैक के किनारे ८०९ वृक्ष लगाने वाला ड्राइवर सम्मानित
झांसी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वैगन मरम्मत कारखाना में पर्यावरण जागरुकता रैली निकाली गयी जो एसटीसी झांसी से प्रारम्भ होकर वर्कशाप मेन गेट से प्रवेश कर वर्कशाप के अन्दर समस्त शापों से भ्रमण करती हुई मुख्य कारखाना प्रबन्धक कार्यालय पर समाप्त हुई। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य कारखाना प्रबन्धक आरडी मौर्या द्वारा रामकुमार नामदेव ड्राइवर जो अभी तक अपने जीवन काल मेें ट्रेन ट्रैक के किनारे ८०९ वृक्ष लगा चुके हैं, को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने पर्यावरण स्व’छ रखने की अपील करते हुए कहा कि सभी को अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगा कर उन्हें संरक्षित भी करना चाहिए व वाहनों से हो रहे वायु प्रदूषण को भी रोकना चाहिए। उन्होंने कहा कि सूखे पेड़-पत्तियां को न जलाकर उनसे जैविक खाद बनाएं।
इस अवसर पर वर्कशाप, एसटीसी, ईडीपी सेण्टर, भागीरथ उद्यान तथा बीटीसी परिसर में आरडी मौर्या मुख्य कारखाना प्रबन्धक के मुख्य आतिथ्य में वृहद वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत ३०१ पौधे लगाए गए। वृक्षारोपण व पर्यावरण जागरुकता रैली में एमएल घोष डिप्टी सीएमई(आर), देवी सिंह डिप्टी सीएमई(आई), पीएस बिष्ट डिप्टी सीपीओ, एसके सक्सेना डिप्टी सीई, बीके मिश्रा डिप्टी सीईई, जाय अमित वैण्डिन-डब्लूएओ, अनिल कुमार एसआईओ, सतीश निरंजन पीई, अमित तिवारी डब्लूएम(आर), प्रताप एडब्लूएम, अजय शर्मा सचिव एनसीआरएमयू, आरएन उपाध्याय, रमाकांत दुबे एनसीआरईएस, डीएन वर्मा, एसबी सिंह, जीतेन््रद शर्मा, श्रीगोपाल, शैलेन्द्र सुमन, रामनिवास, सुरेन्द्र सिंह यादव, जय प्रकाश, डीडी दोडके सहित बड़ी संख्या में वर्कशाप के अधिकारी, सुपरवाइजर्स, कर्मचारी, मिनिस्ट्रिीयल व प्रशुक्षु उपस्थित रहे। नवीन शुक्ला ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्व’छ पर्यावरण रखने व वृक्षारोपण की शपथ दिलायी। अंत में देवी सिंह डिप्टी सीएमई (आई) ने आभार व्यक्त किया।