झांसी। कुशीनगर एक्सप्रेस में सफर के दौरान गर्मी अधिक होने के कारण एक यात्री की हालत बिगड़ गई। इससे पहले यात्री को उपचार मिल पाता, उसकी सांसे थम गई।
दरअसल, मुम्बई से चलकर झांसी की ओर आ रही कुशीनगर एक्सपे्रस में यात्रा कर रहे एक यात्री की भीषण गर्मी के कारण कोच में हालत बिगडऩे लगी। इसकी जानकारी मिलने पर टीटी ने रेलवे अधिकारियों को अवगत कराया। ट्रेन जैसे ही बबीना स्टेशन पहुंची, वैसे ही रेलवे अधिकारी व चिकित्सक प्लेटफार्म पर पहुंच गये। चिकित्सक ने जांच उपरान्त यात्री को मृत घोषित कर दिया। इस पर जीआरपी ने शव को ट्रेन से उतारा और उसके पास मिले दस्तावेजों के आधार पर परिजनों से बातचीत की। प्रपत्रों से मृतक की शिनाख्त गाजीपुर के खूई मण्डी मार्किन गंज गंगाजी के पुल के पास थाना कोतवाली ४२ वर्षीय निवासी राजेश गुप्ता पुत्र बर्दी नारायण के रूप में हुई। पुलिस ने शव के पाससे रेल टिकिट व २१६८ रुपया बरामद किये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।