झांसी। शहर गुसाई पुरा स्थित प्राचीन श्री पंचमुखी महादेव शिवालय में शिव पुराण आयोजन के उपलक्ष में सोमवार को प्रथम दिवस पर मंगल कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा खत्रीयाना मार्ग से गांधी रोड, सुभाष गंज, रानी महल, सिंधी तिराहा, कोतवाली होते हुए श्री शीतला माता मन्दिर पचकुइया से कलश में जल लेकर वापस पंचमुखी मन्दिर पर समाप्त हुई । जिसमे सैकडो महिलायें एवम बच्चों ने सहभागिता की ।

शिवपुराण के कथा व्यास आचार्य श्री – नीरज कृष्ण जी “(नयन जी महाराज)” ने प्रथम दिवस की कथा में शिव पुराण का महत्व सुनाया। उन्होंने बताया कि पापी से पापी व्यक्ति भी शिव पुराण सुनने के बाद शिवलोक की प्राप्ति करता है और पाप आत्मा हो या पुण्य आत्मा शंकर भगवान अपने भोले नाम को सार्थक करते हैं उनको जो भी भक्ति भाव से एक लोटा जल भी समर्पित कर दे उसको अपना लोक दे बैठते हैं। साथ ही शिव की शरण में आया हुआ भक्त का कभी पुनर्जन्म नहीं होता उसकी सांसारिक आवागमन से मुक्ति हो जाती है ।