झांसी। उमरे के झांसी स्टेशन पर आज फिर एक गाड़ी के वातानुकूलित कोच का एसी खराब होन पर यात्रियों ने जबरदस्त हंगामा किया। आरपीएफ व जीआरपी मौके पर पहुंची और यात्रियों को समझाने का प्रयास किया, किन्तु यात्री एसी ठीक कराने पर अड़ गए। इसके कारण ट्रेन डेढ़ घण्टा तक प्लेटफार्म पर खड़ी रही।
दरअसल, हजरत निजामुददीन से चल कर त्रिपुपति जा रही १२७०८ आंध्रा प्रदेश सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस के एक वातानुकूलित कोच का एसी गाड़ी के चलने के बाद से ही खराब हो गया था। इसके कारण भीषण गर्मी में परेशान उस कोच के यात्रियों द्वारा मार्ग के स्टेशनों पर एसी दुरुस्त कराने की मांग की, किन्तु उन्हें अगले स्टेशन पर ठीक कराने का आश्वासन देकर चलता कर दिया गया। ट्रेन जब दोपहर २.१० बजे झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर २ पर आकर रुकी तो यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया, किन्तु जब बिना एसी ठीक किए ट्रेन चलने लगी तो यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी। सूचना मिलने पर आरपीएफ व जीआरपी मौके पर पहुंच गयी और यात्रियों को समझाने का प्रयास किया, किन्तु वह एसी ठीक कराने पर अड़ गए। इस पर सम्बन्धित मैकेनिक को बुला कर एसी दुरुस्त कराने का प्रयास किया गया। इसके बाद ३.४७ बजे ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सकी।