दुःखी परिवार पहुंचा एस एस पी की चौखट पर
झांसी। जिले के थाना सकरार पुलिस द्वारा 13 अगस्त को सरेआम गाड़ी से अपहृत किशोरी के मामले में न ही कोई कार्रवाई की और न ही मुकदमा ही दर्ज किया गया। पुलिस की उपेक्षा से दुखी परिवार ने आज जिला मुख्यालय पर एस एस पी कार्यालय पहुंच कर पुत्री का पता लगवाने पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई है। देखना है कि पीड़ित परिवार की सुनवाई कब होती है।
माया देवी पत्नी लखन ग्राम निनोरा थाना सकरार, झांसी के मऊरानीपुर के थाना सकरार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निनौरा निवासी लखन व उसकी पत्नी ने बताया कि उसकी पुत्री का अपहरण गाँव के भागवत द्वारा अपने रिश्तेदारों एवं गाँव के नीतेश पाल कोटेदार की गाड़ी से 13 अगस्त को रात 8 बजे जब शौचालय को भागवत की बहिन के साथ गयी थी तभी उसका अपहरण कर लिया गया है।
इस मामले में पीड़ित परिवार ने थाना सकरार जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने व अपहृत लड़की को बरामद कराने की गुहार लगाई। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने 13 अगस्त से आज़ तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की और न ही कोई कार्रवाई की। थाने के चक्कर लगा कर परेशान दुखी परिवार आज जिला मुख्यालय पहुंचा और एस एस पी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देते हुए अपहृत पुत्री को वापिस दिलवाने एवं एफ०आई०आर० दर्ज कर कार्यवाही करवाने की मांग की है। पीड़ित परिवार ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा आखिरकार पुलिस लड़की की बरामदगी, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई व रिपोर्ट दर्ज क्यों नहीं कर रही?