कई सफेदपोश से ऐंठ चुके है लाखों रुपए, क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बन कर धमकाते थे

झांसी। रक्सा थाना पुलिस ने दो ऐसे शातिरों को गिरफ्तार किया है, जो दतिया में रह कर व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर लड़की बनकर युवकों से दोस्ती करते थे और फिर वीडियो कॉल के दौरान अन्तरंगता तक पहुँच कर न्यूड वीडियो बना कर ब्लैक मेल करते थे। इनसे पूछताछ व सोशल मीडिया के अकाउण्ट खंगालने के बाद पुलिस को पता चला कि वह अब तक 145 लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। बदनामी और सफेद कॉलर को बरकरार रखने के लिये यह लोग ब्लैक मेलिंग का शिकार बनने के बाद भी चुप रहे।

दरअसल, क्षेत्र में कई लोगों ने पुलिस से शिकायत की थी कि सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर कुछ लोग उन्हें फंसा कर वसूली कर रहे हैं। आरोपी खुद को युवती बताकर पहले दोस्ती करते और फिर बातचीत के दौरान व्हाट्सएप अथवा इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो भेजते थे। इसके बाद वे पीड़ितों को धमकाते कि यदि उन्होंने उनकी मांग पूरी नहीं की तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। इस तरीके से वे भोले-भाले युवकों से पैसे ऐंठने का प्रयास करते थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। मुखबिर पर पुलिस ने रामगढ़ बस स्टैंड के पास संदिग्ध स्थिति में मौजूद दो युवकों को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वे लंबे समय से इसी तरीके से भोले-भाले युवकों को जाल में फंसा रहे थे। तलाशी में आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन और पांच सिम कार्ड बरामद किए। इन मोबाइल फोनों में कई अश्लील चैट्स और वीडियो मिलने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस आरोपियों के नेटवर्क और अन्य संभावित पीड़ितों की जानकारी निकालने के लिए डिजिटल साक्ष्यों की जांच कर रही है।

यह बदमाश क्राइम ब्रांच का इन्स्पेक्टर बनकर चंगुल में फॅसे युवक से बात करते है और उसकी अश्लील वीडियो के कुछ अंश दिखाते हुए सामाजिक बदनामी और मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही का भय दिखाते‌‌। इसके बाद रुपए की सौदेबाजी शुरू कर देते हैं। सामाजिक भय के कारण युवक उनके बताए बैंक खातों में रुपए भेज देते हैं।

दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इनके गिरोह में और भी लोग शामिल हैं तथा किन-किन लोगों को अब तक इन्होंने ब्लैकमेल किया है।