• आर.पी.एफ . व अ.आ.शा. की संयुक्त कार्यवाही में दो हत्थे चढ़े, हजारों के टिकिट मिले
    झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट एवं अपराध अनुसंधान शाखा आरपीएफ की टीम द्वारा संयुक्त रूप से भेल क्षेत्र में शिव शक्ति फोटोग्राफी व नटराज फोटो स्टूडियो पर छापे मार कर आईआरसीटीसी की पर्सनल आईडी पर ई टिकिट बना कर ब्लैक में बेचने के कारोबार कर रहे दो भाईयों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों प्रतिष्ठानों से 42984 रुपए कीमत के 39 व 22495 रुपए कीमत के 21 रेलवे ई-टिकिट बरामद कर लिए।
    प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ स्टेशन पोस्ट अशोक कुमार यादव व अ0आ0शा0 झांसी के प्रभारी बृजेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशन में रेलवे के ई-टिकटों की कालाबाजारी की चेकिंग व धरपक ड़ हेतु चलाए गए अभियान के दौरान उप निरीक्षक घनेन्द्र सिंह हमराह प्रधान आरक्षी रवेन्द्र सिंह, आरक्षक भानचन्द्र अनुरागी सभी आरपीएफ स्टेशन पोस्ट एवं आरक्षी दीपक कुमार रे0सु0ब0 अ0आ0शा0 की टीम द्वारा थाना बबीना क्षेत्र अंतर्गत भेल में स्थित शिवशक्ति फोटोग्राफ ी नामक दुकान पर चेकिंग की। इस दौरान दुकान पर विपिन हरदासनी पुत्र गोपालदास निवासी तिलक नगर भेल को 42984 रुपए कीमत के 39 रेलवे ई-टिकिट के साथ गिरफ्तार किया गया। इसमें 1 अदद आगामी यात्रा टिकट कीमत 3171 रुपए व 38 अदद पिछले यात्रा टिकट कीमत 39813 रुपए के थे। उक्त टिकट बनाने में 195849 रुपए तक का ट्रांजक्शन प्राप्त हुआ। टीम द्वारा टिकिट, प्रिण्टर, लेपटाप आदि जब्त कर उसके खिलाफ रे0सु0ब0 पोस्ट झांसी स्टेशन पर रेलवे एक्ट के तहत प्रकरण पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया।
    इसी प्रकार दूसरी टीम उप निरीक्षक राजकुमारी गुर्जर व रविंद्र सिंह राजावत हमराह आरक्षक राघवेन्द्र सिंह, अरूण सिंह, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सीआईबी, एएसआई वीएस राजपूत सीआईबी द्वारा भेल में नटराज फोटो स्टूडियो पर चेकिंग कर मोहित हरदासनी पुत्र गोपालदास निवासी तिलक नगर भेल थाना बबीना को 22495 रुपए कीमत के 21 रेलवे ई-टिकिट के साथ गिरफ्तार किया गया। इसमें 1340 रुपए कीमत के 3 आगामी व 21155 रुपए कीमत के 18 पिछले यात्रा टिकट मिले। प्रतिष्ठान से टीम द्वारा टिकिट, प्रिण्टर, लेपटाप आदि जब्त कर आरोपी के खिलाफ आरपीएफ पोस्ट पर मामला रेलवे एक्ट में पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया।