झांसी। रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (कोरबा–अमृतसर) एवं गाड़ी संख्या 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (अमृतसर–बिलासपुर) का सोनागिर (SONAGIRI) स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है। यह ठहराव 07 सितम्बर 2025 से प्रभावी होगा।
गाड़ी संख्या 18237 कोरबा–अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सोनागिर स्टेशन पर दोपहर 12:50 बजे आगमन एवं 12:52 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर–बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सोनागिर स्टेशन पर प्रातः 11:57 बजे आगमन एवं 11:59 बजे प्रस्थान करेगी।
इस ठहराव के कारण गाड़ी संख्या 18237 एवं 18238 के विभिन्न स्टेशनों पर समय में आंशिक संशोधन किया गया है, जो दिनांक 07 सितम्बर 2025 से लागू होगा।
संशोधित समय इस प्रकार हैः
गाड़ी संख्या 18238
दतिया (DAA): आगमन 12:13, प्रस्थान 12:15
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी (VLJ): पूर्व समयानुसार कोई परिवर्तन नहीं
गाड़ी संख्या 18237
दतिया (DAA): आगमन 13:07, प्रस्थान 13:09
ग्वालियर (GWL): आगमन 13:45, प्रस्थान 13:47
मुरैना (MRA): आगमन 14:16, प्रस्थान 14:18











