मोदी जी के 75वें जन्मदिन पर पुकार दीजिए बुंदेलखंड राज्य का उपहार – प्रवीण पांडेय बुंदेलखंडी
झांसी । बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर 41बार अपने खून से खत लिख चुके बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष , पर्यावरणविद , पर्यावरण पानी पेड़ प्रहरी, प्रवीण पाण्डेय बुंदेलखंडी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर 17 सितम्बर को खून से खत लिखकर उनको बधाई देंगे। पाण्डेय के साथ उनके सहयोगी भी मोदी को खून से चिट्ठी लिखेंगे एवं अलग राज्य की मांग करेंगे।
खत लिखकर भेजा जाएगा बधाई संदेश
प्रवीण पाण्डेय ने बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिवस है। हम लोगों ने तय किया है कि उनके जन्म दिवस पर खून से खत लिखकर प्रधानमंत्री को बधाई संदेश भेजा जाएगा और उनसे बुंदेलखंड के लोगों की जन भावनाओं का ख्याल रखते हुए जल्दी से जल्दी बुंदेलखंड राज्य बनाने की अपील की जाएगी।
पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर 42बार अपने खून से बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के स्वयंसेवक प्रधानमंत्री को अपने खून से खत लिखे चुके हैं। अभी रक्षाबंधन में बुंदेलखंड की हजारों बहनों ने प्रधानमंत्री को राखी भेजकर तोहफे में अलग राज्य देने की अपील की थी लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय ने अभी तक अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा हमेशा से छोटे राज्यों की पक्ष धर रही है। अगर ऐसा न होता तो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई एक साथ तीन नए राज्य न बनाते। मोदी एक ही राज्य बना दें।
यहां के लोग रोजी रोटी की तलाश में महानगरों की ओर पलायन कर रहे हैं। बुंदेलखंड देश का सबसे अच्छा पर्यटन क्षेत्र है। इसे पर्यटन हब बनाना है। यहां की बर्बाद हो रही सभी खूबसूरत धरोहरों को अगर कायदे से संवार दिया जाए तो न केवल यहां बाहर से हजारों सैलानी घूमने आएंगे बल्कि यहां रोजगार की अपार संभावनाएं भी विकसित होंगी लेकिन यह अलग राज्य बने बगैर संभव नहीं | फतेहपुर, चित्रकूट, बाँदा, महोबा, हमीरपुर, झांसी, जालौन, ललितपुर, निवाड़ी, पन्ना, दमोह, छतरपुर, सागर, दतिया ,टीकमगढ़, घाटमपुर, कौशांबी सहित पूरे देश में रहने वाले बुन्देले , बुंदेलखंड राज्य की मांग करेंगे |