झांसी। राज्य सरकार द्वारा बिजली दरों में २५ प्रतिशत प्रस्तावित वृद्घि के विरोध में कांगे्रसी सड़कों पर उतर आए हैं। शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन के मुख्य आतिथ्य में इलाइट चौराहा पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदीप जैन आदित्य ने आरोप लगाया कि सत्ता के मद में चूर राज्य सरकार गरीबों के ऊपर बेतहाशा बोझ बढ़ाकर उसकी कमर तोड़ती चली जा रही है। कांग्रेस पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी और इस निर्णय का लगातार विरोध करेगी। इसके लिये हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा और किसी भी कीमत पर इस निर्णय को वापस लेने के लिये मजबूर किया जायेगा।
अध्यक्षता करते हुए शहर अध्यक्ष इम्त्यिाज हुसैन ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों पर प्रहार कर रही है। गरीब आत्महत्या करने पर मजबूर हो जायेेगा। धरना प्रदर्शन के उपरंात काशीराम कालोनी निवासियों की बिजली समस्या के समाधान हेतु भारी संख्या में प्रदीप जैन आदित्य व इम्त्यिाज हुसैन के नेतृत्व में कांग्रेसी नवाबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराने के उद्देश्य से गये। नवाबाद थाने में पहुंचे बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता गौरव कुमार, एसडीओ डीबी सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष कांशीराम कालोनी की समस्यायें बतायी गयीं। अधिशासी अभियंता द्वारा सभी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। धरना प्रदर्शन में सीडी लिटौरिया, रामकुमार शुक्ला, अनिल बट्टा, राजेन्द्र सिंह यादव, आरिफ सलीम, देवी सिंह कुशवाहा, शम्भू सेन, मनीराम कुशवाहा, रवि दुबे, विनोद वर्मा, अंकुर मिश्रा, जगमोहन मिरा, प्रिंस कटियार, रईस काजी, आरपी पटेल, जावेद, धन सिंह पांचाल, हरवंशलाल, अमीरचन्द्र, मेवालाल, पूजा कौर, संध्या, शाहीन, मनीष रायकवार, जमनाबाई, मालती, वीरेन्द्र, शकीला,बरकत अली, संतोष, आरती, परवीन, जयंतीबाई, पार्वती, शहनाज आदि उपस्थित रहे।