- देश की 22 दुरंतो ट्रेन को सेमी हाईस्पीड का दर्जा
झांसी। भारतीय रेलवे व रेलवे बोर्ड के इस फैसले से यात्रा में लगने वाले समय में कमी आने से करोड़ों यात्रियों को लाभ मिलेगा क्योंकि देश की 22 दुरंतो ट्रेन को सेमी हाईस्पीड का दर्जा दे दिया है, इसमें झांसी मण्डल से निकलने वाली दूरंतों ट्रेनें भी शामिल हैं। अब यह ट्रेन 120 किमी प्रति घण्टा की गति से चला करेंगी। इससे दिल्ली, मुंबई, इंदौर सहित देश के अन्य क्षेत्रों में कम समय में पहुंचा जा सकेगा।
इस सम्बन्ध में रेलवे बोर्ड के जाइंट डायरेक्टर द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसमें जिन दूरंतो ट्रेन को सेमी हाई स्पीड का दर्जा दिया गया है उसमें बंगलोर-नई दिल्ली- बंगलोर दुरंतो, पुणे-हावडा-पुणे दुरंतो, लोकमान्य तिलक-एर्नाकुलम-लोकमान्य तिलक दुरंतो, इंदौर-मुंबई सेंट्रल-इंदौर दुरंतो, मुंबई सेंट्रल-जयपुर-मुंबई सेंट्रल दुरंतो, हावड़ा-बंगलोर-हावड़ा दुरंतो, सियालदेह-दिल्ली-सियालदेह दुरंतो, पुणे-निजामुद्ीन पुणे दुरंतो, अहमदाबाद-मुंबई-अहमदाबाद दुरंतो, चैन्नई-निजामुद्ीन-चैन्नई दुरंतो, हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो, अलाहाबाद-नई दिल्ली-अलाहाबाद दुरंतो, वाराणसी-नई दिल्ली-वाराणसी दुरंतो, एर्नाकुलम-निजामुद्ीन-एर्नाकुलम दुरंतो, सिकंदराबाद-निजामुदीन-सिंकदराबाद दुरंतो, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-नागपुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल दुरंतो, लोकमान्य तिलक-अलाहाबा-लोकमान्य तिलक दुरंतो, पुणे- अहमदाबाद-पुणे दुरंतो, सियालदेह-पुणे-सियालदेह दुरंतो, विशाखापटनम-सिंकदराबाद दुरंतो, मुंबई-नई दिल्ली दुरंतो को सेमी हाई स्पीड का दर्जा दिया गया है।











