झांसी। झांसी जल संस्थान के केंद्रीय भंडारण में आपूर्ति सामग्री का पिछले 2 वर्षों से अधिक समय से भुगतान नहीं होने पर आज पूर्व विधायक कैलाश साहू अपनी पत्नी प्रियंवदा साहू, पुत्री श्रृंखला साहू तथा पांच वर्षीय पुत्र श्रृयांक साहू समेत पुरानी कमिश्नरी स्थित सम्भागीय खाद्य नियंत्रक कार्यालय के द्वार पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों पर कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुए बताया कि वर्ष 2017 के अप्रैल माह पर उनकी पत्नी के नाम पर संचालित फर्म शिव इंटरप्राइजेज द्वारा झाँसी डिवीजन जल संस्थान के आदेश के बाद हैंडपम्प स्पेयर पार्टस तथा सोडियम हाइपोक्लोराइड की आपूर्ति की गई थी। जल संस्थान के उदासीन रवैये के कारण उनका भुगतान अभी तक नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि उनका कुल भुगतान 32,57, 545 लाख रुपये का होना है। लेकिन जल संस्थान के अधिकारियों की कमीशन की मांग को पूरा ना करने के कारण उनका भुगतान पिछले ढाई वर्ष से अभी तक लटका हुआ है। उन्होंने जल संस्थान के पूर्व जीएम सहित अन्य अधिकारियों पर कमीशन की मांग का आरोप लगाया। पूर्व विधायक के परिवार समेत धरने की सूचना पर जल जल संस्थान के महाप्रबंधक आरएस सक्सेना मौके पर पहुंच गए और उनके भुगतान को पार्ट पैमेंट के रूप में पूरा कराए जाने का आश्वासन दिया। महाप्रबंधक के आश्वासन पर विधायक ने अपना अनशन खत्म कर दिया।











