झांसी। पेट्रोलियम नेचुरल रेगुलटरी बोर्ड व पेट्रोलियम एवं नेशनल गैस मंत्रालय द्वारा सेण्ट्रल यूपी गैस लि. के सहयोग से कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक राजन द्विवेदी, वाणिज्य निदेशक प्रदीप गोयल के प्रयास से झांसी सिटी गैस वितरण व्यवस्था के तहत झांसी में भी सीएनजी सुविधा प्रारम्भ कर दी गयी है। इसके तहत कम्पनी द्वारा प्राधिकृत ललितपुर रोड राजगढ़ स्थित पेट्रोल पम्प प्रकाश मोटर्स में सीएनजी वितरण सेवा का शुभारम्भ आज मुख्य अतिथि एआरटीओ सिदार्थ यादव द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने सीएनजी के दो, तीन पहिया वाहन झांसी आटोमोबाइल द्वारा ग्राहकों को सौंपे गए।
उदघाटन के मौके पर वरिष्ठ मैनेजर अभिसार अग्रवाल, सहायक मैनेजर मोहम्मद वकील ने सीएनजी के फायदों की जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक इस गैस का वितरण कानपुर, उन्नाव, बरेली में किया जा रहा था। कार्यक्रम में सुधीर चुघ, दिनेश अग्रवाल, सुदीप बब्बर, बलवान सिंह, संदीप साहू, देवेश अग्रवाल, कबीर खन्ना, मयंक अग्रवाल, सुशील परेचा, प्रदीप अरोरा जीएम भेल उपस्थित रहे। अंत मेें राजीव बब्बर ने आभ् ाार व्यक्त किया।