झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पर्यटन एवं होटल प्रबंधन विभाग का दायित्व प्रोफेसर सुनील काबिया को प्रदान किया गया। प्रोफेसर काबिया के कार्यकाल में ही पिछली बार सबसे अधिक छात्रों ने संस्थान में प्रवेश लिया था। इसके साथ ही पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से नवीन होटल प्रबंधन लैब का निर्माण हुआ है। जिसमें छात्र होटल प्रबंधन की व्यावहारिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में प्रोफेसर काबिया अधिष्ठाता छात्र कल्याण, एनसीसी ऑफिसर एवं इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस कमिटी के निदेशक के दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहे हैं। विभागाध्यक्ष का दायित्व पुनः प्राप्त होने पर विभाग के सभी शिक्षकों ने पुष्प कुछ देकर प्रोफेसर काबिया का स्वागत किया।

प्रोफ़ेसर काबिया ने इस अवसर पर कहा की विभागीय शिक्षकों एवं छात्रों के सहयोग से उनका प्रयास रहेगा किस संस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जा सके। छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने के बाद प्लेसमेंट की सुविधा मिले इसके लिए अतिरिक्त प्रयास करने की जरूरत है। योजना बनाकर एवं समय सीमा तय कर निर्धारित लक्ष्य पूरे किए जाएंगे। इस अवसर पर विभागीय शिक्षकों में प्रोफेसर अपर्णा राज, प्रोफेसर देवेश निगम, डॉ संजय निबोरिया, डॉ महेंद्र कुमार, डॉ सुधीर द्विवेदी, डॉ प्रणव, डॉ जी के श्रीनिवासन, मेधा, आस्था, आशीष सेठ, रमेशचंद्र, सत्येंद्र सिंह, चंद्रभान प्रजापति, पुरवार और अभिषेक के साथ विभाग के अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।