- कभी चौकी भवन में था बबीना थाना, लहचूरा की बुढ़ा चौकी को भी मिलेगा भव्य स्वरूप
झांसी। जनपद का एक पुलिस थाना भवन ऐसा भी है जिसमें वर्ष १९११ तक थाना कार्यालय रहा, किन्तु उसके बाद आबादी के विस्तारीकरण के चलते उस भवन को चौकी बना दिया गया और उसमें स्थापित थाना के कार्यालय को अन्य भवन में स्थानांतरित कर दिया गया था। इसके बाद से यह चौकी भवन वीरान पड़ा रहा, किन्तु अब इस चौकी के दिन फिरने वाले हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह की नजर इस चौकी के भवन पर पड़ गयी है और उन्होंने इसके जीर्णोदार कर उपयोगी बनाने की कवायद शुरू कर दी है।
दरअसल, जनपद के सैन्य क्षेत्र से घिरे बबीना में आजादी के बाद पुलिस थाना बबीना के ग्राम बेदोरा में खोला गया था क्योंकि यह गांव आबादी केबीच में था। पुलिस विभाग को आवण्टित भूमि पर थाना का भवन, घुड़साल, बैरक, हवालात आदि बनायी गयी थी। आबादी के विस्तार होने के बाद थाना कार्यालय को वर्ष १९११ में बेदोरा से निकाल कर बबीना कस्बे में झांसी-ललितपुर मार्ग पर पुलिस विभाग ने अपनी जमीन पर स्थापित कर दिया और बेदोरा के भवन को बबीना थाने की चौकी के रूप में घोषित कर दिया गया। बेदोरा पुलिस चौकी तो बन गया, किन्तु कभी उस भवन में फिर रौनक नहीं लौटी और बेदोरा का भवन वीरान-सूनसान हबेली बन कर रह गया। सूत्रों की मानें तो बेदोरा या आसपास के गांव मेें कोई घटना होने या गश्त पर निकलने वाले पुलिस कर्मी ही इस चौकी भवन का अस्थायी रूप से इस्तेमाल करते हैं।
आज बेदोरा गांव में एक साथ कई घरों में चोरी का मामला प्रकाश में आने पर जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह वहां पहुंचे तो उन्हें वीरान पड़ी चौकी बेदोरा की जानकारी मिली। एसएसपी को जब पता चला कि यह १९११ तक थाना था तो उन्होंने इसका निरीक्षण किया और उसका क्षेत्रफल आदि देख कर चौकी के नवीनीकरण करने का निर्णय ले लिया। एसएसपी ने पत्रकारों को बताया कि क्षेत्र की आबादी व अपराध नियन्त्रण, कानून व्यवस्था एवं जनसमस्यों को दृष्तिगत रखते बबीना थाना से लगभग २५ किमी दूर बेदोरा चौकी को पुनर्जीवित किया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है ताकि यह अपने भव्य स्वरूप में लौट कर उपयोगी साबित हो सके। इस चौकी में 2 उप निरीक्षक, 1 मुख्य आरक्षी व 4 आरक्षियों की नियुक्त हेतु आदेश दिये गये।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जनपद के थाना लहचूरा की चौकी बुढ़ा जो १९३० में बनी थी को भी भव्य स्वरूप प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस चौकी के भवन को भव्यता प्रदान करने के साथ ही इसे उपयोगी बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि चौकी बेदोरा व बुढ़ा को नया स्वरूप प्रदान करने के निर्देश दे दिए गए हैं। इसमें भी निर्धारित पुलिस स्टाफ की तैनाती की जाएगी।