झांसी। मंडल रेल प्रबंधक झांसी संदीप माथुर द्वारा राजेंद्र कुमार स्वामी वरिष्ठ लिपिक कार्यालय वरिष्ठ मंडल इंजी. (कर्षण वितरण) झांसी को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए माह जून 2019 का महीने का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी हेतु पुरस्कृत करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उक्त कर्मचारी ने कार्यालय के वक्र्स/टेंडर सेक्शन में कार्य करते हुए अत्यंत ही मेहनत एवं तत्परता से बिलों का भुगतान कराया व एसजी/पीजी रिलीज कराना तथा मटेरियल इंस्पेक्शन से सम्बन्धी पत्राचार के कार्य को सरलता पूर्वक त्वरित गति से कार्य किया। इस अवसर पर संजय सिंह नेगी अपर मंडल रेल प्रबंधक, रजत कुमार सिंह वरिष्ठ मंडल इंजी. (कर्षण वितरण) आदि उपस्थित रहे।