• मुठभेड़ में लूट के लाखों के माल सहित चार हत्थे चढ़े, दो फरार
    झांसी। जनपद के कस्बा गुरसरांय मेंं व्यवसायी उदय सिंघई के घर में घुस कर लाखों की लूट प्रकरण में स्वाट व थाना गुरसरांय पुलिस को बड़ी सफलता मिल गयी। पुलिस मुठभेड़ में इस सनसनीखेज लूट की घटना के सूत्रधार सिंघई परिवार के पुराने नौकर व उसके बहनोई के अलावा गिरोह के दो सदस्यों को दबोच कर लूटे गए लगभग सात लाख रुपए कीमत के सोने व चांदी के आभूषण बरामद कर लिए। गिरोह से दो तमंचा व चार कारतूस बरामद कर लिए।
    दरअसल, ८ जुलाई को शाम करीब ७ बजे थाना गुरसरांय अंतर्गत कस्बा गुरसरांय में व्यवसायी उयय सिंघई के घर में घुस कर सशस्त्र अज्ञात चार बदमाशों का गिरोह द्वारा लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया था। सरे सायं हुई इस घटना को लेकर जनपद में सनसनी फैल गयी थी। स्थिति यह रही कि तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह एवं अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया था एवं घटना को गंभीरता से लिया गया था। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास एवं क्षेत्राधिकारी गरोठा शैलेन्द्र सिंह के निकट पर्यवेक्षक में टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु दिशा निर्देश दिये गये। थाना गुरसरांय में उदय सिंघई निवासी कस्बा गुरसरांय की तहरीर पर धारा ३९४, ४५२ बनाम अज्ञात बदमाशों के विरूद्घ अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी थी।
    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह ने बताया कि घटना के अनावरण हेतु टीमें लगातार प्रयासरत थी इसी क्रम में आज प्रभारी स्वाट विजय कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष गुरसरांय अवध नारायन पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक थाना गरौठा अजय पाल सिंह, थानाध्यक्ष लहचूरा प्रवीन कुमार मय हमराह पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर लखावटी मोड़ शिव मंदिर के पीछे गुरसरांय से पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश राजकुमार खंगार पुत्र सुमेर सिंह निवासी सदर मजरा कैथा थाना राठ जिला हमीरपुर, रोहित उर्फ रणकेन्द्र खंगार निवासी कैथा थाना राठा जिला हमीरपुर, आनंद पटेल पुत्र कैलाश निवासी अडजरा थाना गुरसरांय झांसी, शिवम पटेल पुत्र बृजेश पटेल निवासी बुढ़वली सकरार झांसी को गिरफ्तार कर लया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से सिंघई परिवार में हुई लूट की चांदी के १० किग्रा ८६० ग्राम जेवरात इस्तेमाल व स्वर्ण आभूषण ४८ ग्राम ९०० मिग्रा तथा दो तमंचा ३१५ बोर मय दो खोखा व चार जिंदा कारतूस ३१५ बोर बरामद हुये। उन्होंने बताया कि बरामद सोने-चांदी के आभूषणों की कीमत करीब ७ लाख रूपये है।
    उन्होंने बताया कि आनंद पटेल एक माह पूर्व सिंघई परिवार के घर नौकरी कर चुका था। उसे परिवार की आर्थिक स्थिति आदि की भली प्रकार से जानकारी थी। उसने सिंघई परिवार के घर लूट में अ’छा माल मिलने की जानकारी अपने साले अभियुक्त शिवम पटेल को दी। उसने इसके लिए अपराधी राजकुमार खंगार व रोहित तथा उनके दो साथी करन व संदीप कुशवाहा को शामिल कर लिया। उक्त सभी गुरसरांय मेें ही आनंद पटेल के कमरे में रहने लगे। वहीं सिंघई परिवार में लूट की योजना बनायी थी। अभियुक्त राजकुमार व रोहित ने बताया फरार साथी संदीप कुशवाहा पुत्र गोविंद दास कुशवाहा निवासी अंदर उन्नाव गेट थाना कोतवाली झांसी व दूसरा साथी करन उर्फ बादल के पास लूट का बाकी माल है। पुलिस द्वारा दोनों की तलाश की जा रही है। उपरोक्त पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र द्वारा २५ हजार रुपए व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा १५ हजार रुपए पुरस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी। इसके साथ ही डीजीपी द्वारा सम्मान पत्र प्रदान करने की संस्तुति प्रदान की गयी है।