• दस दिन पूर्व चोरी केबिल के साथ दो दबोचे
    झांसी। 16/17 जुलाई की रात्रि में उमरे के झांसी स्टेशन यार्ड में खड़े डीजल लोको इंजन के टीएमसी (ट्रैक्शन मोटर केबिल) का 1.5 मीटर लम्बाई का टुकड़ा काट कर चोरी कर लिया गया। इसका मुकदमा आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कायम कराया गया। आरपीएफ टीम ने द्वारा
    दरअसल, 16/17 जुलाई की रात्रि में झांसी रेलवे स्टेशन यार्ड में खड़े रेल इंजन संख्या 13475 में से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा करीबन 1.5 मीटर लम्बाई का टीएमसी (ट्रैक्शन मोटर केबिल) का टुकड़ा काट कर चोरी कर लिया गया था। इसकी जानकारी 19 जुलाई को एसएसई (टी एण्ड सी) डीजल लोको शैड एबी शर्मा एवं उप निरीक्षक लोको उमा यादव द्वारा उक्त लोको का निरीक्षण करने पर लगी। जिसके बावत मौके पर उक्त दोनों के द्वारा संयुक्त नोट तैयार किया गया। इस प्रकरण में रेसुब पोस्ट लोको झांसी द्वारा मय उक्त सम्बन्धित संयुक्त नोट सहित लिखित रिपोर्ट रेसुब पोस्ट झांसी स्टेशन को प्रेषित की गयी। इस रिपोर्ट के आधार पर प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर स्टेशन पोस्ट पर अज्ञात के विरूद्व मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसकी जांच पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक घनेन्द्र सिंह को सौंपी गयी।
    आरपीएफ मण्डल सुरक्षा आयुक्त उमाकान्त तिवारी के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक झांसी स्टेशन पोस्ट अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में उप निरीक्षकघनेन्द्र सिंह ने दौराने जांच कार्यवाही व चोरित रेलवे सम्पत्ति की बरामदगी एवं आरोपी धरपकड़ कार्यवाही के दौरान आज हमराह आरक्षी अब्दुल आरिफ , उमेश कुमार शर्मा, संतराम मीणा के साथ मुखबिर की सूचना पर रेलवे यार्ड झांसी पोल संख्या आरडी/65 से पश्चिम के निकट घेराबंदी कर करन पाल पुत्र उमराव पाल एवं संतराम अहिरवार पुत्र स्व0 बिहारी लाल अहिरवार निवासीगण निवासी पहाडिया पर झोपडी सीपरी बाजार को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके पास लगभग 1.5 मीटर रेलवे इन्जन की टीएमसी केबिल के 1 अदद् टुकड़ा मिला। पूछताछ में उन्होंने स्वीकारा कि करीबन 10 दिन पूर्व रात्रि में रेलवे यार्ड में खड़े डीजल इन्जन से उक्त केबिल के टुकडे को काट कर छिपा दिया था और आज उसे निकाल कर बेचने ले जा रहे थे। दोनों के खिलफ प्रकरण कायम कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय से उक्त दोनों आरोपियों को जिला कारागार झांसी भेजा गया।