झांसी। श्री गुरू नानक देव के 550 वां जयंती समारोह के अवसर पर गुरू नानक प्रकाश जागृति यात्राओं को देश के विविध हिस्सों से निकाला जा रहा है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 1 अगस्त से निकली श्री गुरु नानक प्रकाश जागृति यात्रा विविध मार्गोंका भ्रमण कर 4 अगस्त की रात्रि को झांसी आकर भगवंतपुरा क्षेत्र में महाराजा ग्राउंड गार्डन पहुंच कर रात्रि विश्राम करेगी। इसके बाद 5 अगस्त को प्रात: 8 बजे यात्रा भगवंतपुरा से झांसी नगर के लिए प्रस्थान करेगी। इसमें गुरू महाराज की सवारी के पंच प्यारे व भजन मण्डली चलेगी। यात्रा कचहरी चौराहे होते हुए झोकन बाग गुरुद्वारे में पहुंचेगी। गुरूद्वारे में शब्द कीर्तन होगा। इसके बाद यात्रा इलाइट चौराहा होते हुए सीपरी बाजार में श्री गुरु सिंह सभा गुरूद्वारे में पहुंचेगी। यात्रा मार्ग पर इलाइट चौराहा सहित विविध स्थानों पर भव्य द्वार व सजावट कर यात्रा की आगवानी की जाएगी। सीपरी गुरुद्वारे में रागी जत्थे द्वारा कीर्तन किया जाएगा। लंगर के बाद यात्रा चित्रा चौराहा व बीकेडी चौराहे होते हुए ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेगी। इस यात्रा में लगभग 100 से 150 लोगों का जत्था शामिल है। इस अवसर पर सीपरी गुरुद्वारे के प्रधान दिलबाग सिंह भुसारी, देवेंद्र सिंह चावला, सतवीर सिंह खेड़ा, बलवीर सिंह सलूजा, गुरविंदर सिंह सब्बरवाल, परमजीत सिंह मनी, इंद्रपाल सिंह मल्होत्रा, जसपाल सिंह सलूजा, मनप्रीत सिंह भुसारी, परविंदर सिंह अरोरा, इंद्रजीत सिंह भुसारी, सरबजीत सिंह कोहली प्रधान झोकन बाग गुरुद्वारा, कंवल जीत सिंह भांवरा आदि उपस्थित रहे।