झांसी। कानपुर-झांसी रेल लाइन पर चिरगांव स्टेशन पर टूटी पटरी पर मालगाड़ी खड़ी हो गयी और किसी को पता नहीं चल सका। समय रहते एक ग्रामीण द्वारा टूटी पटरी को देख लिए जाने से हादसा बचा लिया गया।
झांसी मण्डल में कानपुर-झांसी रेल मार्ग पर सवारी गाड़ी को पास करने के लिए उसके आगे चली आ रही मालगाड़ी (अप जेबीटीएस) को चिरगांव स्टेशन पर आज प्रात: ५.४० बजे लूप लाइन में खड़ा कर दिया गया। इस दौरान स्थानीय निवासी की नजर मालगाड़ी के एक बॉक्स के नीचे टूटी पटरी पर नजर पड़ी। यह देख कर उसने स्टेशन मास्टर को टूटी पटरी की जानकारी दी। इस पर स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयी। स्टेशन मास्टर सहित अन्य स्टाफ ने जाकर देखा तो सभी आंखें खुली की खुली रह गयीं। स्टेशन पर स्टार्टर से पहले किमी नम्बर ११५९/९-७ पर पटरी टूटी थी और उसके उपर मालगाड़ी का बाक्स खड़ा हुआ था। इस पर तत्काल सम्बन्धित विभाग की तकनीकी टीम मौके पर पहुंच और टूटी पटरी की बांध कर किसी प्रकार मालगाड़ी को लूप लाइन से हटाया गया तब सभी ने राहत की सांस ली। इसके बाद टूटी पटरी की मरम्मत की गयी। पटरी कैसे टूटी और स्टेशन स्टाफ की नजर में कैसे नहीं आयी यह चर्चा का विषय बना हुआ है। सूत्रों का कहना है कि यदि टूटी पटरी पर नजर नहीं पड़ती तो शायद मालगाड़ी के निकालने पर दुर्घटना हो सकती थी।