- लाल झण्डे की यूनियन कर रही कर्मचारियों का शोषण : सांसद अनुराग
झांसी। उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के झांसी मंडल का मंडलीय अधिवेशन दीनदयाल नगर स्थित मंडल कार्यालय पर केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव की अध्यक्षता व झांसी-ललितपुर क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
मंडलीय अधिवेशन के खुले सत्र में केंद्रीय संगठन मंत्री राजा राम मीणा ने कर्मचारियों की समस्याओं चर्चा करते हुए हाल ही में 1972 के नियम उम्र 55 वर्ष या 30 वर्ष की नौकरी के उपरांत सेवानिवृत्ति का गलत तरीके से उपयोग करने, रि इंगेजमेंट की नीति का भी गलत उपयोग करते हुए यूनियन के लोगों को ही भर्ती करने का आरोप लगाया। महामंत्री आईपीएस चौहान ने एनपीएस को खत्म कर पुरानी पेंशन लागू करने, रेलवे में निजीकरण/निगमीकरण को बंद करने, कर्मचारी के वेतन से जबरन 400-400 रुपए की वसूली करने, 12 घंटे ड्यूटी रोस्टर को खत्म करने, ट्रैक मेंटेनर संवर्ग की समस्याओं के निदान हेतु मंडल स्तर पर एक समिति को गठित कर कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान त्वरित करने, रिक्त पदों को शीघ्र भरने, कर्मचारी के परिवार में उनके माता-पिता को शामिल करने, रेलवे कॉलोनियों की दशा में सुधार करने, भूतपूर्व सैनिकों के वेतन का निर्धारण करने इत्यादि मुददों को उठाया।
भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख राम लखन सिंह ने संगठन की रीति नीति व कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए बताया कि पूरी दुनिया से लाल झंडे का पतन होता जा रहा है और यूएमआरकेएस राष्ट्रवादी विचारधारा को आगे लेकर बढ़ रहा है जो रेल हित को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों की समस्याओं के लिए संघर्ष करता है। मंडल संयोजक सीके चतुर्वेदी ने स्थानीय समस्याओं पर चर्चा करते हुए कर्मचारियों के बकाया एचआरए का भुगतान एवं पीएमसी ना दिए जाने का मुद्दा उठाया।
अधिवेशन में मुख्य अतिथि द्वारा संघ ध्वज चढ़ा कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़े श्रमिक संघ के मंच से बोलने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मजदूर संगठनों की बात होती थी तो लाल झंडे की यूनियन व इन संगठनों की नीति कर्मचारियों का लगातार शोषण कर रही हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि मोदी सरकार ने मजदूरों के हित में कई अहम फैसले लिए है जो सीधे तौर पर कर्मचारियों को फायदा पहुंचाने का कार्य करेंगे। उन्होंने अधिवेशन में उठाये गए राष्ट्रीय मुद्दों को संसद या सही जगह पर रखने का आश्वासन दिया। यूएमआरकेएस को हर सम्भव मदद का भरोसा दिया साथ ही राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़े लोगों को इस संगठन से जुडऩे का आह्वान भी किया।
मण्डलीय कार्यकारिणी गठित
अधिवेशन के द्वितीय सत्र में ग्वालियर शाखा के मंत्री पीएस मिश्रा द्वारा प्रस्तुत मण्डलीय कार्यकारिणी के प्रस्ताव को पास किया गया। इसमें झांसी मंडल का संरक्षक बीके द्विवेदी, अध्यक्ष जेएम त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अजय गुप्ता व एम एल मीना, सचिव सीके चतुर्वेदी, सहा सचिव रामसिंह परिहार व हरचरण परमोले, संगठन मंत्री कपिल मिश्रा, कोषाध्यक्ष एसके शर्मा तथा 10 कार्यकारिणी सदस्य मुकेश तिवारी, स्वतन्त्र कुमार साहू, संतोष सेन, अरुण सिंह, हरकिशन राजपूत, नीरज शर्मा, सुनील अग्रवाल, सुनील शर्मा, पीके गुप्ता, पवन शर्मा को शामिल किया गया साथ ही शाखाओं के अध्यक्ष व सचिव कार्यकारिणी के सदस्य होंगे। अधिवेशन में मुख्य रूप से बीएमएस के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, एनसीआरटीए के महामंत्री मनोज यादव, ललितपुर से बलराम पचौरी, परिचालन शाखा के अध्यक्ष आरके शर्मा, कारखाना उपाध्यक्ष पप्पूराम जी सहाय, कॉन्ट्रैक्ट असोसिएशन के अध्यक्ष आरसी शुक्ला, आरसी द्विवेदी, सौरभ देवलिया, एके शुक्ला, मैथलीशरण मुदगल, महेश नगाइच, अंकित श्रीवास्तव, संजीव वर्मा, रोहित, नीरज, अतुल सक्सेना, नीरज प्रजापति, वैभव अत्री इत्यादि सैकडों कर्मचारी उपस्थित हुए। संचालन हेमंत कुमार विश्वकर्मा सहायक महामंत्री ने किया।