झांसी। जीआरपी झांसी थाना के प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह को भारत सरकार द्वारा अत्यंत उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस के विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया। यह सम्मान स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उदघोषित किया गया। गौरतलब है कि प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह की कार्यशैली, जनता के साथ सदव्यवहार तथा अधीनस्थों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करने की अदभुद विशेषता है। प्रभारी निरीक्षक की इस उपलब्धि पर उनके कार्योंकी प्रशंसा करते हुए विभागीय उच्चाधिकारियों ने उन्हें बधायी दी।