झांसी। साहू समाज व मां कर्मा समर्पण सेवा समिति के सहयोग से सीपरी बाजार नन्दनपुरा मेें आयोजित समारोह में कलश यात्रा निकाल कर लहर की माता, छोटी माता, मसीहागंज स्थित छोटी माता के मन्दिर में पोशाक अर्पण किया गया। कलश व पोशाक शोभा यात्रा का शुभारम्भ नन्दनपुरा से व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संतोष साहू, महामंत्री सतीश साहू, प्रभुदयाल साहू, श्याम लाल साहू, बालस्वरूप साहू ठेकेदार, चन्द्रशेखर साहू एड., नरेश साहू अध्यक्ष परमार्थ सभा ने किया गया।
शोभा यात्रा में आगे-आगे १५१ महिलाएं मंगल कलश लेकर व उनके साथ साहू समाज के लोग जयकारा लगाते चल रहे थे। नन्दनपुरा से चल कर शोभा यात्रा लहर की देवी सहित उक्त मन्दिरों पर पहुंची। मन्दिरों में भक्तिभाव से पोशाक का अर्पण किया गया। इस अवसर पर जय नारायण साहू, पप्पू साहू, गुलाब साहू, सुरेन्द्र साहू, राजू पार्षद, राजकुमार साहू, गोपाल साहू, चन्द्र प्रकाश साहू चन्दू, डॉ. विनोद साहू, मिथलेश साहू, घनश्याम साहू, पवन साहू, पवन स्टील, कमलेश साहू इमलिया, आकाश, अविनाश, डॉ. सतीश कोटिया, रोबिन साहू, रमेश साहू एड., लक्ष्मी प्रसाद साहू, गुरू प्रसाद साहू, जेपी साहू, प्रेम साहू पूर्व पार्षद, जगदीश साहू, मोहित साहू, समिति के पदाधिकारी किशोर साहू, विनय साहू, अमित साहू एड., धनीराम साहू, संतोष साहू, लखन साहू, अशोक साहू बनगईयां, राजकुमार साहू, दिनेश साहू, हर्ष साहू, विशाल साहू आदि उपस्थित रहे। अंत में मां कर्मा समिति के महामंत्री सतीश साहू व संरक्षक डॉ. आदित्य साहू ने आभार व्यक्त किया।