झांसी। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर निगम झांसी द्वारा चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान के क्रम में जिला जनकल्याण महासमिति के तत्वावधान में आर्य कन्या महाविद्यालय में स्वच्छता जनजागरूकता संगोष्ठी डा. अंजू दत्त प्रधानाचार्य के मुख्य आतिथ्य में हुई। इसमें छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण स्वच्छता हेतु पॉलीथीन का उपयोग न करने शपथ ग्रहण की। वहीं स्वच्छता ग्राहियों की टीम ने बस स्टैण्ड पर खुले में पेशाब न करने व सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी न करने हेतु अभियान चलाया गया।
महाविद्यालय में संगोष्ठी में अवगत कराया कि छात्राएं अपने घर सहित मुहल्लेवासियों को उस बात के लिये प्रेरित करें कि सभी लोग अपने घरों का सूखा-गीला कचरा पृथक कर ही सम्बन्धित एजेंसी को प्रदान करें तथा सड़क पर कूड़ा किसी भी दशा में न फेंके। इस अवसर पर डा. दीप्ती भदौरिया, डा. सोनू जैन, डा रैनू शिवहरे, डा. संध्या, डा. दीपमाला, डा. कल्पना, डा. अपूर्वा, पुष्पा वर्मा, नरेश साहू आदि उपस्थित रहे। बस स्टेण्ड पर स्वच्छता जन जागरूकत अभियान में पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर जोर देते हुये जिला जनकल्याण महासमिति के केन्द्रीय अध्यक्ष डा. जितेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि मौजूदा वक्त में हम सभी प्रदूषण के गंभीर समस्या से जूझ रहे है अगर अब भी पर्यावरण संरक्षण की ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया तो निकट भविष्य में इसके गंभीर परिणाम भोगने के लिये हमें तैयार रहना होगा।