• पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग
    झांसी। चौथे स्तम्भ पर लगातार हो रहे हमले, उत्पीडऩ, फर्जी मुकदमे दर्ज करने व हत्याओं के विरोध में आज झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा के नेतृत्व में मीडिया कर्मियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
    इस दौरान बताया गया कि देश व प्रदेश में पत्रकारों पर आए दिन हमले व उत्पीडऩ की घटनाओं के अलावा हत्याएं की जा रही हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में प्रमुख दैनिक अखबार के पत्रकार आशीष व उनके भाई की हत्या कर दी गयी। हत्यारे आसानी से हत्या कर फरार हो गए। इस घटना से पत्रकार जगत ही नहीं आम जनमानस में प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर आक्रोश है। इस प्रकार की घटनाओं ने साबित कर दिया है कि पुलिस व प्रशासन लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के लिए कितना संवेदनशील है। ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने आशीष व उसके भ् ााई के हत्यारों को कठोर सजा देने व मृतक आश्रित परिवार को बीस लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की। इसके अलावा पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने, यदि पत्रकार किसी दुर्घटना या घटना में मौत का शिकार होता है तो उसके परिजनों को आर्थिक सहायता के तौर पर 20 लाख रुपये प्रदान करने, देश मे भर में पत्रकारो के खिलाफ दर्ज मुकदमों की जांच एक जांच कमेटी बना कर करने, फर्जी मुकदमों को निरस्त करने, बिना जांच के पत्रकारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं किए जाने, द्वेष भावना के चलते पत्रकारों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज करने वालों को चिन्हित कर कार्यवाही करने की मांग की गयी। स्थानीय स्तर पर पत्रकार नीरज साहू के खिलाफ पारिवारिक विवाद के चलते हाल ही में दर्ज किये गए मुकदमे की निष्पक्ष जांच करने की अपेक्षा करते हुए चेतावनी दी गयी कि पत्रकारों का उत्पीडऩ जारी रहा तो सभी मीडिया कर्मी एक जुट होकर संघर्ष करेंगे। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू, दीपचंद चौबे, राजेश चौरसिया, सुल्तान आब्दी, संगठन मंत्री इमरान खान, रोहित झा, मनीष अली, नीरज साहू, आकाश राठौर, आयुष साहू, शहजाद खान, तौसीफ कुरैशी, रवि साहू, अतुल वर्मा, उदय कुशवाहा, दुर्गा शंकर दीक्षित, इरशाद मंसूरी, अरबाज दानिश, सरदार पवनदीप सिंह, सैमसंग दयाल सिंह, प्रभात साहनी, अख्तर खान, आशीष दुबे आदि पत्रकार मौजूद रहे ।