झांसी। पन्द्रह सूत्री मांगों को लेकर एनएसयूआई के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं ने नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारियों को कुलपति को ज्ञापन देने जाने से बीयू के द्वार पर पुलिस ने रोक दिया, किन्तु प्रदर्शनकारियों के आक्रोश को देखते हुए उन्हें प्रवेश करने दिया गया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने मांगों सम्बन्धी ज्ञापन कुलपति को भेंट किया। कुलपति ने प्रदर्शनकारियों की मांगों को सुन कर समाधान करने का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी मांगों के समाधान के लिखित आश्वासन की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।
इस दौरान चीफ प्रॉक्टर व पुलिस बल द्वारा प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया गया, किन्तु वह अपनी मांग पर अड़े रहे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने रामधुन के साथ नारेबाजी की। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने तृतीय वर्ष के छात्रों की स्पेशल बैक कराने वाली मांग को 5 तारीख तक उनके हक में फैसला लेने का लिखित आश्वासन दिया। इसके साथ ही कृषि विज्ञान संस्थान की आईसीएआर से मान्यता की फाइल तैयार करने और विभाग में सोमवार तक उससे संबंधित नोटिस चस्पाने का वादा किया। अन्य 15 सूत्रीय मांगों के भी जल्द निस्तारण का वादा किया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक प्रताप, प्रदेश महासचिव ज़ीशान रज़ा जमील, प्रदेश अध्यक्ष नफीस मकरानी, जिलाध्यक्ष अजहर खान, उपाध्यक्ष आकाश पाराशर, सचिव सुमित दांगी, अभिषेक सिंह दादू , सलमान खान, सत्यम, शाकिर, इमरान, योगेन्द्र आदि छात्र शामिल रहे।