झांसी। जनपद के बबीना थाना क्षेत्र में बीएचईएल में चैकपोस्ट पर तैनात सीआईएसएफ जवान ने रात में ड्यूटी के दौरान सर्विस रिवाल्वर से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि मध्य प्रदेश के भिण्ड निवासी ४९ वर्षीय महेश सिंह तोमर सीआईएसएफ में आरक्षी के पद पर तैनात था। वह मौजूदा समय में बीएचईएल के यूनिट नम्बर तीन के चैकपोस्ट टावर पर तैनात था। रोजमर्रा की भांति वह कल रात अपनी ड्यूटी पर पहुंचा। ड्यूटी के दौरान वह कुर्सी पर बैठा और सर्विस रिवाल्वर से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली चलने के धमाके से अन्य स्टाफ को घटना की जानकारी हुई। सूचना मिलने पर बबीना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के पास से सोसाइट नोट बरामद कर लिया। इसमें मृतक ने लिखा था कि वह कई दिनों से बीमार चल रहा है। इसके कारण वह परेशान है, बीमारी से दुखी होकर वह आत्महत्या कर रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।












