• उत्पीडऩ नहीं रुका तो पत्रकार करेंगे आंदोलन
    झांसी। मिर्जापुर में मिडडे मील वितरण की सच्चाई को उजागर करने वाले पत्रकार पर मिर्जापुर प्रशासन द्वारा दर्ज की गई एफ आईआर लोकतंत्र का हनन कर कलम को कुचलने का कुप्रयास है। मिर्जापुर प्रशासन पत्रकार का उत्पीडऩ व तानाशाही बन्द करें अन्यथा की स्थिति में पत्रकार आरपार की लड़ाई को तैयार हैं। यह हुंकार पत्रकारों ने झांसी मीडिया क्लब की बैठक में भरी और मिर्जापुर प्रशाासन को चेतावनी दी।
    कार्यालय में बैठक की अध्यक्षता करते हुए मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने कहा कि जिस प्रकार मिर्जापुर के एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील के नाम पर नमक से रोटी खिलाये जाने का वीडियो पत्रकार पवन जायसवाल ने बायरल किया था उससे सरकार की कथनी व करनी तो उजागर हुई ही है साथ ही स्कूलों में बच्चो को मिल रहे मिड डे मील के नाम पर खानापूर्ति को उजागर कर दिया है। वीडियो के तेजी से बायरल होने के बाद लखनऊ में बैठे आलाकमान की आंखें खुलीं और सरकार की किरकिरी होते देख कर मिर्जापुर प्रशासन की जमकर फटकार लगाई। जिसके बाद स्कूल के शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के अलावा जिला प्रशासन मिर्जापुर ने रोटी नमक वाले वीडियो को बायरल करने वाले पत्रकार पवन जायसवाल के खिलाफ फर्जी अभियोग पंजिकृत कर सबक सिखाने की कार्यवाही की। बैठक में सच्चाई उजागर करने वाले पत्रकार के खिलाफ कार्यवाही करने की पत्रकारों ने घोर निंदा व्यक्त की और चेतावनी दी कि मिर्जापुर प्रशासन अपना तानाशाही रवैया बन्द कर दे अन्यथा अंजाम भुगतने को भी तैयार रहे। महामंत्री दीप चन्द्र चौबे ने कहा कि मीडिया पर कुठारा घात बर्दास्त नही किया जाएगा। वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू व महेश पटेरिया ने कहा कि मिर्जापुर प्रशासन पत्रकार पर फर्जी कार्यवाही रूपी तानाशाही रवैया बन्द करे। बैठक में मौजूद अन्य पत्रकारों ने कहा कि प्रदेश सरकार पत्रकार पवन पर दर्ज मुकदमे को जल्द से जल्द समाप्त कराये साथ ही तथा लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर प्रहार कर कलम को कुचलने का प्रयास बंद करे। अगर पत्रकारों का उत्पीडऩ नही रुका तो जल्द ही आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रवि शर्मा, सूरज यादव, कमलेश बिहारी पांडे, पीएन दुबे, मदन यादव, नवल किशोर शर्मा, विष्णु दुबे, पवन तूफ ान, सुल्तान आब्दी, इनायत सिद्दकी, रोहित झा, रानू साहू, इमरान खान, प्रभात साहनी, सुल्तान आब्दी, मनीष अली, आशीष दुबे, विजय कुशवाहा, एस शिवहरे, वसीम शेख, अख्तर खान, भरत कुलश्रेष्ठ, परमेन्द्र सिंह, बबलू रमैया, मोहम्मद इरशाद मंसूरी, नीरज साहू, आयुष साहू, रवि साहू, अतुल वर्मा, आकाश कुलश्रेष्ठ, आफरीन आदि पत्रकार उपस्थित रहे।