झांसी। उमरे के झांसी मण्डल के टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पर दिव्यांगों हेतु नवनिर्मित रैंप, टॉयलेट कॉम्प्लेक्स एवं सरकुलेटिंग एरिया में नवनिर्मित उद्यान का लोकार्पण मुख्य अतिथि सांसद टीकमगढ़ डॉ वीरेंद्र कुमार ने किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद ने रेलवे द्वारा किये गए विकास कार्यों की सराहना की गयी और इन्हें उपयोगी व लाभकारी बताया।
इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर द्वारा स्टेशन पर उपलब्ध कराई गई सुविधाओं पर चर्चा करते हुए बताया कि टॉयलेट कॉम्प्लेक्स से यात्रियों को तथा रैंप बनने से दिव्यांगजन के लिए लाभकारी सिध्द होगा। पर्यावरण को ध्यान रखते हुए सरकुलेटिंग एरिया में सौंदर्यीकरण के साथ वृक्षारोपण भी किया जा रहा है। समारोह में सांसद के साथ मंडल रेल प्रबंधक तथा अन्य अधिकारियों द्वारा पौधरोपण भी किया गया। समारोह के बाद टीकमगढ़ स्टेशन के निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उनके द्वारा व्यवस्थाओं व साफ-सफाई पर संतोष जाहिर किया तथा बेहतर करने के दिशा – निर्देश दिये। कार्यक्रम में नगर विधायक राकेश गिरी व नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी गिरी के साथ झांसी मंडल से आये वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. जितेंद्र कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(पूर्व) एस. सी.दुबे, मंडल रेल सुरक्षा आयुक्त उमाकांत तिवारी, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह सहित अन्य पर्यवेक्षक तथा स्टाफ उपस्थित रहे।