झांसी। पत्रकार जगत में असली व फर्जी पत्रकारों को लेकर लग रहे प्रश्न चिन्हों के क्रम में झांसी जनपद में भी आवाज उठना शुरू हो गयी है। संयुक्त मीडिया क्लब ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपते हुए सभी पत्रकारों की गोपनीय जांच करा कर फर्जी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। संयुक्त मीडिया क्लब के अध्यक्ष राम नरेश यादव के नेतृत्व में पत्रकारों के प्रतिनिधि मण्डल ने ज्ञापन सौंपते हुए पत्रकारिता को बदनाम करने वाले फर्जी पत्रकारों की खुफिया जांच कराने व उनके नाम उजागर कर कार्यवाही करने की मांग की। इस दौरान क्लब के महामंत्री दीपक चंदेल, उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र यादव, संगठन मंत्री बीके कुशवाहा, एल्डर्स कमेटी के सदस्य विनोद कुमार गौतम, सचिव दीपक जौहारी, कानून मंत्री अमित गोयल, मीडिया प्रभारी प्रभात सक्सेना, जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार गौतम, जिला उपाध्यक्ष मो शाहजाद, जिला महामंत्री जावेद असलम, जिला कोषाध्यक्ष बालमुकुंद रायकवार, महानगर अध्यक्ष इमरान खान और वसीम रजा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।