• बिजौली में नमकीन कारोबारी पर एफडीए के छापे से सनसनी
    झांसी। औद्योगिक क्षेत्र बिजौली स्थित एक नमकीन निर्माता के कारखाना में खाद्य सुरक्षा विभाग (एफडीए) की टीम ने छापा मारा। इस कार्यवाही में टीम ने जहां नमकीन का और बेसन के लड्डू का नमूना लेकर जांच के लिए खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेज दिया वहीं मौके पर ही लगभग 290 किलो नमकीन सीज की और अस्वास्थ्यकर अवस्था में भण्डारित किये गए लगभग 120 किलो बेसन के लड्डू को नष्ट कराया।
    शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में नवरात्र और दशहरे के त्योहार के दृष्टिगत जनपद में पिछले एक सप्ताह से मिलावट के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा विभाग अभियान चला रहा है। आज अभिहीत अधिकारी राजेश द्विवेदी ने स्वयं टीम का नेतृत्व करते हुए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह व खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद यादव, जितेंद्र सिंह, आजाद कुमार के साथ सटीक सूचना पर बिजौली स्थित राजेश गर्ग के कारखाने पर छापा मार कर लगभग 42000 रुपए मूल्य की खाद्य सामग्री सीज व नष्ट कराई। जांच रिपोर्ट आने पर उसके अनुसार खाद्य कारोबारी पर कार्यवाही की संस्तुति की जाएगी। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि अभियान में टीम द्वारा अभी तक सूखे मेवे, मिठाई, कुट्टू का आटा, दूध, नमकीन और फल के कुल 16 नमूने लेकर जाँच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए हैं। टीम द्वारा छापे अभी भी जारी हैं और मिलावट खोरों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है।
    मिलावट करने वाले अवैध खाद्य कारोबारी पर 7 लाख जुर्माना
    मिलावट करने वालों पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने न केवल नकेल कस रखी है बल्कि प्रभावी पैरवी से उन पर भारी जुर्माना भी कराया जा रहा है।
    ऐसे ही एक प्रकरण में सीपरी बाजार के खाद्य कारोबारी राजू जैन को बिना वैध पंजीकरण प्राप्त किये अवमानक खाद्य तेल बेचने पर न्याय निर्णायक अधिकारी के न्यायालय से 7 लाख का जुर्माना लगाकर दण्डित किया गया है।