झांसी। रेसुविबए रे0सु0ब0 निरीक्षक सुनीता जाधव व पोस्ट झांसी स्टेशन के उप निरीक्षक राजकुमारी गुर्जर हमराह स्टाफ महिला आरक्षी नीलम को दौराने स्टेशन गस्त प्लेटफार्म संख्या 06/08 पर लगभग 12 वर्षीय लड़का सहमी हालत में मिला। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता शनि बाल्मिकी निवासी मऊआ बॉध जिला महोबा उ0प्र0 बताया। उसका कहना था कि फिल्मी दुनिया से आकर्षित होकर वह घर से बिना बताएमुम्बई घूमने के लिये रेलवे स्टेशन आया है। इस बालक को पोस्ट पर लाया गया और निरीक्षक प्रभारी अशोक कुमार यादव के निर्देश पर अग्रिम कार्यवाही हेतु रेलवे चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी में दे दिया।
इसी प्रकार इस टीम को रेलवे स्टेशन के यात्री परिसर में लगभग 15 वर्षीय किशोरी अकेली बैठी मिली। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता स्वीटी निवासी किशोरपुर चैकी लोहामण्डी आगरा बताया। उसका कहना था कि परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर घर से भ् ााग कर झांसी आ गयी। उसकी समझ में नहीं आ रहा कि अब कहां जाए। इस पर किशोरी को पोस्ट पर लाया गया और निरीक्षक प्रभारी अशोक कुमार यादव के निर्देश पर अग्रिम कार्यवाही हेतु रेलवे चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी में दे दिया।