• बैगन मरम्मत कारखाना में टूल डाउन पर ली कटौती वापस
    झांसी। उत्तर मध्य रेल वैगन मरम्मत कारखाना झांसी में आज उस समय कर्मचारियों ने टूल डाउन कर प्रदर्शन कर दिया जब उन्हें पता चला कि कर्मचारियों को मिलने वाले प्रोत्साहन बोनस के घण्टों को फ्रीज (कटौती) किया जा रहा है। इस प्रकरण में एनसीआरईएस कारखाना शाखाओं के पदाधिकारियों के नेतृत्व में रेल कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया और कारखाने के अंदर इकत्रित हो गये। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रोत्साहन बोनस के घण्टों की कटौती का कड़ा विरोध किया। एनसीआरई के पदाधिकारियों ने मुख्य कारखाना प्रबन्धक, उत्पादन अभियंता व अन्य अधिकारियों के समक्ष कड़ा विरोध किया तथा कारखाना प्रशासन को आगाह किया कर्मचारियों को मिलने वाले प्रोत्साहन बोनस में कटौती किसी भी प्रकार स्वीकार नहीं की जायेगी।
    कर्मचारियों के कड़े विरोध को देखते हुये मुख्य कारखाना प्रबन्धक उत्पाद अभियंता एवं अन्य अधिकारियों ने समस्त कर्मचारियों के समक्ष उपस्थित होकर प्रोत्साहन बोनस के घण्टों की कटौती का निर्णय वापस लिया। उक्त अवसर पर केपी सिंह अध्यक्ष शाखा नं १, जीएस शर्मा अध्यक्ष शाखा नं २, कामता प्रसाद साहू सचिव शाखा नं २, राजकुमार थापक, आनंद वर्मा, रामपाल सिंह, प्रभात मिश्रा, रामभरत, अभ्येन्द्र सिंह, रविन्द्र मोहन श्रीवास्तव, परवजे अध्यक्ष, जफर राजेश, सतीष मीना, नमोनारायण, बन्ने सिंह मीना आदि उपस्थित रहे। अंत में इन्द्रविजय सिंह सचिव शाखा नं १ ने आभार व्यक्त किया।