झांसी। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता जन जागरूकता के क्रम में जिला जनकल्याण महासमिति ने राईजिंग फ्लावर इंटर कालेज में स्वच्छता जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने वाले छात्रों और शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित करते हुये सिंगल यूज प्लास्टिक/ पॉलीथिन का उपयोग न करने तथा इसका संदेश प्रसारित करने की शपथ ग्रहण करायी, निबंध व पेंटिग प्रतियोगिता के विजेताओं सम्मानित किया।
इस अवसर पर महासमिति के केन्द्रीय अध्यक्ष डा. जितेन्द्र कुमार तिवारी ने विस्तार से बताया कि मानव स्वास्थ्य के प्लास्टिग बैग किस तरह से खतरनाक हैं। अंत में सभी को स्वच्छता कैप पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सफाई निरीक्षक विजय आसोल प्रबन्धक डीआर आनंद, स्मिता नायर, अजिताभ आनंद, महेन्द्र साहू, सोनिया श्रोतिय, उपदेश आनंद, रितिक नामदेव, राधेश्याम सक्सेना, विपिन वर्मा, सौरभ वर्मा, सतेन्द्र कुमार तिवारी, रणधीर सिंह आदि उपस्थित रहे।