झांसी। जनपद के थाना नवाबाद क्षेत्र के सखी के हनुमान मंदिर के आगे कुम्हार का कुआं निवासी नीरज चौधरी (35 वर्ष) अपने 5 बच्चे शालिनी (18 वर्ष), राधिका (15 वर्ष), गुनगुन (12 वर्ष), सुरभि (10 वर्ष), डुग्गू (8 वर्ष) को लेकर घर से खटकयाना कोतवाली जाने की कह कर निक ला था, लेकिन बहुत समय तक घर नहीं आया तो घरवालों को चिंता होने लगी। तलाश करने पर उन सभी का कहीं पर भी उनका पता नहीं चला। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गयी। परिजनों ने उक्त के बारे में मोबाइल नम्बर 6306107718 पर जानकारी देने का अनुरोध किया है।