• एक से 26 लाख का अवैध ट्रांजेक्शन मिला, दूसरा फिर से अवैध टिकट बनाते पकड़ा
    झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट निरीक्षक प्रभारी अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत, नितिन कुमार हमराह आरक्षक अरूण सिंह, अब्दुल आरिफ , बीसी अनुरागी तथा आउट पोस्ट दतिया आरक्षी हरिकिशन द्वारा दतिया मप्र स्थित जय ज्योति टूर एण्ड ट्रेवल्स, ज्योति कॉम्प्लेक्श बड़ा बाजार के मालिक हरीश कुमार रत्नानी निवासी रामनगर कालोनी सिंधी कालोनी के सामने थाना कोतवाली जिला दतिया म0प्र0 को अवैध रूप से अपनी 12 अदद फर्जी पर्सनल यूजर आई0डी0 के माध्यम से रेलवे के ई-टिकिट बनाकर प्रत्येक टिकिट पर 100 से 200 रुपए मुनाफे के तौर पर लेकर जरूरतमंदों को बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उसके पास 20 अदद आगामी यात्रा ई टिकट (कीमत 27,041 रुपए) व पिछले यात्रा के 116 अदद यात्रा टिकट (कीमत 2,29,940 रुपए) मिले। उक्त टिकटों को बनाने में प्रयुक्त एसबीआई व एक्सेस बैंक के खातों में जनवरी 2019 से अब तक का लगभग 25,98,195 रुपए (पच्चीस लाख अ_ावन हजार एक सौ पंचानवे) रुपयों तक का ट्रांसजेक्शन पाया गया। उक्त आरोपी के खिलाफ पोस्ट आरपीएफ झांसी स्टेशन पर 143 रेल अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर रेलवे न्यायालय में पेश किया गया।
    इसी प्रकार आरपीएफ की उक्त टीम ने झांसी स्थित चौधरी ट्रेवल्स सिविक सेन्टर स्टेशन रोड नामक प्रतिष्ठान पर चेकिंग कर मालिक प्रमोद चौधरी निवासी बाहर दतिया गेट पठौरिया थाना कोतवाली जिला झांसी को अवैध रूप से अपनी 03 अदद फर्जी पर्सनल यूजर आई0डी0 के माध्यम से रेलवे के तत्काल ई-टिकिट बनाकर प्रत्येक टिकिट पर 100 से 200 रुपए मुनाफे के तौर पर लेकर जरूरतमंदों को बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उसके पास से आगामी यात्रा का एक अदद विण्डो टिकट (कीमत 405 रुपए) व पिछले यात्रा के 22 अदद टिकट (कीमत 36,676 रुपए) पाए गए। उक्त टिकटों को बनाने में प्रयुक्त एक्सिस खाते में लगभग 68144 रुपयों का अवैध लेन देन पाया गया। आरपीएफ के अनुसार प्रमोद ने स्वीकारा कि वह 2016 में भी टिकट दलाली करते झांसी आरपीएफ द्वारा पकड़ा गया था। उक्त आरोपी के खिलाफ पोस्ट पर 143 रेलवे अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर रेलवे न्यायालय में पेश किया गया।