• यातायात माह का शुभारम्भ
    झांसी। पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी सुभाष सिंह बघेल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओपी सिंह द्वारा यातायात माह नवम्बर-2019 का शुभारम्भ किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बताया कि इस माह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के निर्देशन में झांसी पुलिस द्वारा स्कूलों में जाकर छात्रों छात्राओं को अधिक से अधिक यातायात के सम्बन्ध में जागरूक किया जायेगा। इससे वह यातायात नियमों के प्रति जागरूक तो होंगे ही साथ ही अपने अभिभावकों, परिवारीजनों को जागरूक कर सकेंगे। उन्होंने पुलिसजन, जनपद वासियों से अपील करते हुये कहा कि आप सभी स्वयं जागरूक हों, यातायात नियमों का स्वयं पालन करें तथा दूसरों को भी जागरूक करें व यातायात नवम्बर माह अभियान को सफल बनानें में सहयोग करें। उन्होंने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि अभियान में जागरूकता के साथ-साथ यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीप्रकाश द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहूल मिठास, क्षेत्राधिकारी नगर डॉ अभिषेक कुमार राहूल, यातायात प्रभारी अमरनाथ यादव, वरिष्ठ चीफ ट्रैफिक वार्डन शिव प्रताप तिवारी, ट्रैफिक वार्डन अंकुर वत्रा, अतुल किलपन, भूपेन्द्र खत्री, संजय वर्मा, नीलम, प्रगति आदि उपस्थित रहे।