झांसी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार देश में व्याप्त आर्थिक मंदी और केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के विरोध में कांग्रेस द्वारा 6 से 15 नवम्बर चलाये जाने वाले 10 दिवसीय अभियान की घोषणा पूर्व विधायक व एआईसीसी सदस्य विनोद चतुर्वेदी, प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी प्रेमनारायण सिंह पाल, जिलाध्यक्ष भगवान दास कोरी, शहर अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन ने की।
इस दौरान पूर्व विधायक चतुर्वेदी ने बताया कि वर्तमान में देश की अर्थव्यवस्था वेन्टीलेटर पर है और रोजगार सृजन कोमा में। मन्दी व तालाबन्दी मौजूदा भाजपा सरकार की पहचान बन गये हैं। सरकार ने देश की वित्तीय स्वायत्ता और स्थिरता को दाव पर लगा दिया गया है। वास्तविकता यह है कि देश वित्तीय आपातकाल जैसी स्थिति में है। मोदी सरकार ने युवा शक्ति को बेरोजगारी व बेहाली के कंगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। पिछले 6 सालों में जीडीपी सबसे निचले पायदान पर है, बेरोजगारी की दर आजादी के बाद अक्टूबर माह में सर्वाधिक 8.5 प्रतिशत हो गयी है। देश में अभूतपूर्व कृषि संकट है, बैंकों का एनपीए लगातार बढ़ रहा है, आरसीईपी भारत के किसानों दुकानदारों छोटे व मझलों पर कुठाराघात है। इसके विरोध में कांग्रेस द्वारा 6 से 15 नवम्बर के बीच 10 दिवसीय अभियान के अन्तर्गत पार्टी द्वारा ब्लॉक, तहसील व वार्ड स्तर पर पर्चा वितरण, नुक्कड़ सभायें, जुलूस व धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।
इसके पूर्व कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष भगवान दास कोरी की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें जिला प्रभारी प्रेमनारायण सिंह पाल ने जिला व शहर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अभियान को सफल बनाने के लिये जुट जाने का आवाहन किया। उन्होंने पदाधिकारियों को जिम्मेदारिया बांटी और जिला व ब्लॉक कार्यकारिणीयों के गठन के लिये दिशा निर्देश दिये। इस मौके पर शहर अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन, अरविन्द वशिष्ट, मनोज गुप्ता, ओम प्रकाश राय, बलवान सिंह यादव, योगेन्द्र सिंह पारीछा, प्रतिभा पाल, गिरिजा शंकर राय, मीना आर्या, राजपाल सिंह बुन्देला, राजेन्द्र पटेल, कुलदीप सिंह यादव, जेजे मिश्रा, अभय त्रिपाठी, राघवेन्द्र सिंह, अमित गुप्ता, दारा जैन, श्याम सिंह चैहान, नत्थू सिंह तोमर आदि उपस्थित रहे। संचालन अफजाल हुसैन ने व आभार अमीर चन्द्र आर्य ने व्यक्त किया।