- मण्डलायुक्त ने सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया निरीक्षण
झांसी। मण्डलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने चेतावनी दी कि शासन की प्राथमिकताओं वाले संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभागों को प्राप्त शिकायत पत्रों का आज ही निस्तारण हो, यह सभी अधिकारी सुनिश्चित कर लें। शिकायतों को लटकाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंडलायुक्त ने तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस के औचक निरीक्षण के दौरान की जा रही कार्रवाई का सत्यापन किया और निर्देश दिए कि कार्यालय का माहौल ऐसा हो कि कार्य करने की क्षमता में वृद्धि हो।
मंडलायुक्त आज औचक निरीक्षण पर तहसील सदर पहुंचे। उन्होंने तहसील भवन की सीढ़ी पर बैठी महिला से समस्या की जानकारी ली और उसे अंदर प्रार्थना पत्र देने को कहा। उन्होंने तहसील भवन में लगे अग्नि निरोधक यंत्र का निरीक्षण करने पर पाया कि उस पर कोई तारीख नहीं थी परंतु उसे लगे सात-आठ माह बीत गए थे। उन्होंने इसकी जांच के निर्देश दिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह जरूरत आने पर कार्य करेगा या नहीं। उन्होंने राजस्व निरीक्षक कक्ष का निरीक्षण किया। रक्सा, बबीना कक्ष मे धूम्रपान करने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की और कहा कि वातावरण दूषित होगा तो कार्य कैसे गुणवत्ता परक होगा। मंडलायुक्त ने कल्लू पुत्र मोहन निवासी बरुआसागर द्वारा दिए पत्र शादी अनुदान राशि न मिलने के संबंध में समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि प्रार्थना पत्र की निष्पक्ष जांच करते हुए उचित कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यदि शासन द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं में लापरवाही बरती जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि योजनाओं में अपात्र का चयन ना हो और पात्र लाभ से वंचित न हों, यह अवश्य सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होंने क्रास चेकिंग करते हुए अनेक शिकायतकर्ता से फोन पर बात भी की।
मंडलायुक्त ने संपूर्ण समाधान दिवस पर उपस्थिति व शिकायती रजिस्टर का निरीक्षण किया व अनेक शिकायतकर्ताओ से बात की तथा निस्तारण से संतुष्ट है या नहीं इसके विषय जानकारी ली
तहसील सभागार में मंडलायुक्त ने अनेकों शिकायतों पर निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कि भूमि संबंधित विवादों के निस्तारण में पुलिस व राजस्व कर्मी मौके पर जाकर गुणवत्ता के साथ दोनों पक्षों के समक्ष कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण ऐसा हो कि सभी संतुष्ट हों। इस मौके पर एसडीएम बी प्रसाद, एसपी सिटी प्रकाश द्विवेदी, तहसीलदार राकेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।